समाचारसरस्वती शिशु बाल मंदिर में महावीर सेठिया ने ध्वजारोहण कर मनाया गणतंत्र...

सरस्वती शिशु बाल मंदिर में महावीर सेठिया ने ध्वजारोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस



आज गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ को रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल के सदस्यों ने गणेशगंज स्थित सरस्वती शिशु बाल मंदिर स्कूल में हर्षोउल्लास के साथ मनाया।

सर्वप्रथम माँ सरस्वती और भारत माता का पूजन हुआ। फिर अध्यक्ष महावीर सेठिया ने ध्वजारोहण किया। स्कूल के बच्चों ने विविध कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की। सभी बच्चो को मिष्ठान्न और स्टेशनरी वितरित किया गया

अध्यक्ष महावीर सेठिया ने कहा गणतंत्र दिवस हमे बताता हैं कि भारत का संविधान कितना मजबूत और सर्वहितैषी हैं। बच्चों ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी जो कि सभी को गौरवान्वित करती हैं।
विद्यालय के प्रबंधक रोहित श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रगट किया।
कार्यक्रम में रोट्रेक्ट अध्यक्ष आदित्य सिंह, मयंक गुप्ता, संजय गहरवार, अरुण अग्रवाल, मुकेश जायसवाल, प्रगति जायसवाल, दीपक अग्रवाल, दिनेश सिंह, विवेक सिंह राजपूत, अंश वर्मा , शुभम जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं