समाचारसराकारी कार्य में बांधा उत्पन्न करने व लोक संपत्ति को क्षति पहुंचाने...

सराकारी कार्य में बांधा उत्पन्न करने व लोक संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार मिर्जापुर


मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
*थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा सराकारी कार्य में बांधा उत्पन्न करने व लोक संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार—*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 05.05.2021 को समय करबी 21.30 बजे थाना कोतवाली कटरा की पुलिस चौकी बरौधा कचार अंतर्गत पेट्रोल पम्प प्रबन्धक द्वारा बरौधा चौकी पर ड्यूटीरत् कर्मचारी से शिकायत की गयी । एक युवक पेट्रोल पम्प से पेट्रोल भरवाने के बाद पैसा नही दे रहा है । इस दौरान उक्त युवक ऋषभदेव स्कार्पियो वाहन से चौकी पर आ गया और शिकायतकर्ता को गाली व जान से मारने की धमकी देने लगा । ड्यूटीरत् कर्मचारी द्वारा रोकने पर ऋषभ द्वारा उसके साथ भी अभद्रता की गई व पुलिस चौकी की सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया गया । उक्त के संबंध में थाना कोतवाली कटरा पर अभियुक्त के विरुद्ध लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम व भा0द0वि0 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 10.05.2021 को उ0नि0 उमाशंकर गिरी मय हमराह द्वारा वांछित अभियुक्त ऋषभदेव निवासी पुरानी दशमी थाना को0कटरा मीरजापुर को स्टेशन रोड से समय 12.20 बजे गिरफ्तार गिया गया ।

1-उ0नि0 उमाशंकर गिरी थाना को0कटरा मीरजापुर ।
2-हे0का0 प्रवीण राय थाना को0कटरा मीरजापुर ।
3-हे0का0 लालजी यादव थाना को0कटरा मीरजापुर ।
4-हे0का0 अजीत यादव थाना को0कटरा मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं