सर्तकता से डियुटी करने के निर्देश दिये DIG

49

पीयूष श्रीवास्तव पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर व अवधेश कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रुप से दिनांक 25/26-06-2019 को रात्रि मे जनपद के थाना कोतवाली देहात, थाना कोतवाली शहर,कोतवाली कटरा व चील्ह क्षेत्र के युपी 100 के दो पहिया व चार पहिया वाहनो को चेक करते हुए, डियुटी पर तैनात पुलिस कर्मीयों को अपने निर्धारित प्वाइट पर रहने और भ्रमण शील रहकर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनो पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया,इस दौरान रात्रि गश्त पार्टी,पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मीयों को भी चेक करते हुए सर्तकता से डियुटी करने के निर्देश दिये गये।