सराफा व्यापारी बसन्त सेठ की निर्मम हत्या के विरोध में दिनांक16 मार्च 2019 को उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधी मण्डल के व्यापारियों का सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नबालक तबेला पर सुबह से ही व्यापारी एकत्रित होने की खबर । जानकारी के मुताबिक 15 ,3, 2019 की सायं 7:00 बजे के आसपास हत्या की सूचना ने व्यापारियों को दहशत में पर डाल दिया था ।
सर्राफा व्यवसाई बसंत सेठ की हत्या पर व्यापारियों में आक्रोश-मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5