रोटरी क्लब मिर्ज़ापुर डायमंड के द्वारा शिक्षक दिवस सम्मान समारोह सरस्वती विद्या मंदिर महंथ शिवाला मिर्ज़ापुर में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया गया |कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन CMA पंकज खत्री ने किया |इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान प्राप्त नहीं हो सकता उन्होंने बताया डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भी रोटरी बनारस के सदस्य थे| राधाकृष्णन जी ने कहा था कि अगर एक आदमी शिक्षा ग्रहण करता है तो वह सिर्फ़ अपने लिए करता है लेकिन अगर एक महिला शिक्षा ग्रहण करती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है l रोटरी क्लब मिर्ज़ापुर डायमंड ने विद्यालय के सभी 14 अध्यापकों को अंगवस्त्रम एवं मिठाई देकर सम्मानित किया |कार्यक्रम का संचालन के.के पांडे ने किया |इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कुमार तिवारी पूर्व प्रबंधक गिरीश बरनवाल एवं वर्तमान प्रबंधक अशोक सोनी उपस्थित रहे |प्रबंधक ने क्लब की इस कार्य के लिए बहुत सराहना किया अंत में सचिव रोटेरियन आशुतोष सोनी ने धन्यवाद दिया |कार्यक्रम संयोजक रो अब्दुल्लाह खान थे lक्लब के सदस्यों में अधिराज दत्त विजय मिश्रा सुरेश तिवारी सरजीत सिंह सुनील कुमार सिंह आफाक अहमद. अतिन गुप्ता जयशंकर सिंह आशुतोष गुप्ता अब्दुल्ला ख़ान शिवम गोयल अशोक कुमार जयसवाल सुभाष केसरवानी आदि उपस्थित रहे l
होम समाचार