
सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
मीरजापुर, 12 जनवरी 2026।
सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा को शांतिपूर्ण, सकुशल एवं नकलविहीन संपन्न कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 17 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी। परीक्षा 17 जनवरी 2026 को संपन्न कराई जाएगी।
उन्होंने परीक्षा ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से डेढ़ घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्लाइड रूल, कागज, कॉपी, किताब, नोट्स अथवा पत्रिकाएं ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर पुलिस कर्मियों द्वारा अभ्यर्थियों की तलाशी ली जाएगी तथा इसके बाद कार्यदायी संस्था के कर्मियों द्वारा हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों के अनुसार दो फोटो, आईडी प्रूफ की मूल प्रति एवं एक छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। साथ ही सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा से एक दिन पूर्व केंद्र व्यवस्थापक एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि के साथ प्रत्येक कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव स्ट्रीमिंग का कंट्रोल रूम से निरीक्षण कर लें। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी कक्षों में प्रवेश द्वार एवं सीटिंग प्लान के अनुसार अभ्यर्थी पूरी तरह कैमरे की निगरानी में हों।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, मड़िहान अनेग सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी अशोक कुमार त्रिपाठी, परीक्षा हेतु आयोग से नामित प्रेक्षक मो. इस्माइल खान सहित केंद्र व्यवस्थापक एवं परीक्षा से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।















