महामहिम राज्यपाल को संबोधित पत्र शिव कुमार सिंह पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मिर्जापुर ने कहा सहारा बैंक व पल्स बैंक में लोगों का एफडी पूरा होने के बाद भी पैसा नहीं मिल पा रहा है दो-तीन साल होने के बाद भी अगर सरकार इस पर त्वरित कोई उचित कार्यवाही नहीं करती है तो हम लोग बड़े पैमाने पर लोगों से संपर्क करके प्रदर्शन करने का काम करेंगे इसके विरोध में चुनार तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया गया जिसमें मुख्य रुप से आदित्य गुप्ता पदयात्री राजेश मिश्रा ज्योति तुलसीदास गुप्ता इश्तियाक अंसारी कैलाश नाथ प्रजापति विशाल यादव नियाज अहमद खान गुलाब मिश्रा महेंद्र सिंह पटेल अनिल कुमार चौधरी राजू बिहार राजू भारती के साथ
सहारा बैंक व पल्स बैंक के विरोध में मिर्जापुर में प्रदर्शन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5