*सांप के काटने से किशोर की मौत*
मिर्जापुर।हलिया थाना क्षेत्र के महादेव मोहल्ला निवासी रामसागर मौर्य के पुत्र दीपक को रात में सोते समय सर्प ने काट लिया था।रात्रि में ही उसने परिजनों से पैर में कुछ काटने की बात बताई थी।सुबह तबियत खराब होने पर घरवालों ने झाड़ फूंक कराया लेकिन दोपहर में उसकी मौत हो गई।