दिनांक 06.07.2020 को समय करीब 15.30 बजे थाना चुनार के चौकी सक्तेशगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुबाखुर्द निवासिनी दुर्गावती देवी पत्नी राजेश यादव उम्र करीब 40 वर्ष धान के फसल की रोपाई करने खेत गयी थी जहां पर सांप ने काट लिया । परिजनों द्वारा दवा इलाज एवं झाडफूक करवाया गया परन्तु उक्त महिला की मृत्यु हो गयी, आज दिनांक 07.07.2020 को समय करीब 07.50 बजे उक्त के सम्बन्ध में थाने पर सूचना प्राप्त हुई जिसपर चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनाम भरकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
सांप काटने से हुई मौत की खबर पर पुलिस ने शव को लिया कब्जे में ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5