समाचारसांसद राम सकल द्वारा 30 उज्जवला कनेक्सन वितरित-MIRZAPUR

सांसद राम सकल द्वारा 30 उज्जवला कनेक्सन वितरित-MIRZAPUR

9453821310-समाज के अंतिम व्यक्ति का सम्पूर्ण विकास ही हमारा लक्ष्य है जाति धर्म के भेदभाव के बिना समाज के निर्धनतम व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है“उक्त उद्गार राज्य सभा सांसद राम सकल ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तगर्त सांसद आदर्श ग्राम उत्तर देवरी केे रामपुर मंडवा ग्राम मंे जन शिक्षण संस्थान मीरजापुर द्वारा आयोजित स्ण्च्ण्ळ पंचायत कें आयोजन पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया |राम सकल ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि कैसे गरीब महिलाऐ बरसात के दिनो में लकडी एवं उपले के धुऐं से होने वाले बीमारियो के कारण असहनीय दुखो का सामना करती है| प्रधानमंत्री गरीब महिलाओ का दुख दर्द समझा एवं आवास के साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तगर्त निशुल्क स्ण्च्ण्ळ कनेक्शन देने का भी वादा पूरा किया है। हमारा लक्ष्य अगले वर्ष तक 10 करोड स्ण्च्ण्ळ कनेक्शन निशुल्क वितररित करने का है। उन्होने आगे कहा कि कुछ पार्टिया असंगत गठजोड करके समाज को जाति पाति के नाम पर तोडने का प्रयास कर रही है। जब कि भाजपा समाज के दलित तबके से लेकर सर्वण समाज तक को समरसता के साथ विकास की मुख्य धारा में लाना चाहती है हमारा लक्ष्य सबका विकास है। इस अवसर पर सांसद राम सकल द्वारा 30 उज्जवला कनेक्सन चूल्हा, तथा सिलेन्डर निशुल्क वितरित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बालेन्दुमणि ़ित्रपाठी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, बिजली सहित प्रधानमंत्री की महत्वाकाक्षाी “आयुष्मान भारत “ योजना पर भी विस्तार से चर्चा की उन्होने कहा कि भाजपा आज भष्टाचार सहित बिचैलिए की व्यवस्था को समाप्त कर गरीब और जरूरतमंदो तक सीधे योजनाओ का लाभ पहुचा रही है जो आज तक कोई भी सरकार नही कर सकी। भाजपा वर्ष 2022 तक समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आवास और शौचालय,बिजली इत्यादि से लाभान्वितकर दिया जायेगा। भाजपा के जिलाध्यक्ष बालेन्दुमणि त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तगर्त स्ण्च्ण्ळ पंचायत कराने एवं महिलाओ को एल0पी0जी गैस से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से चर्चा की उन्होने ने कहा कि कैसे महिलाऐ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तगर्त स्ण्च्ण्ळ गैस से होने वाले समय के साथ साथ बचत एवं रोगो से भी बचा जा सकता है। उन्होने ने भारत रन्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी के सपनो के भारत तथा उपेक्षित व्यक्ति के विकास को ही सरकार का लक्ष्य बताया। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री अखिलेश शुक्ल ने एल0पी0जी पंचायत कें माध्यम सें महिलाओ के जीवन में घरेलू गैस के प्रयोग प्रारम्भ करने के उपरान्त आए सकरात्मक बदलाव की चर्चा की आपात की स्थिति में गैस से बचाव का भी प्रशिक्षण प्रदान किया भाजपा की उज्वला योजना की जिला संजोजिका रमा पांडेय ने भी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तगर्त स्ण्च्ण्ळ कनेक्शनधारियो से सीधे वार्ता की और प्रधानमंत्री द्वारा संचालित आवास, शौचालय बीमा इत्यादि अन्य योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की इसके साथ ही भाजपा के विभिन्न मंडलो के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, अस्मिता गैस ऐजेन्सी के माध्यम से लाभार्थियो को गैस इस्तेमाल मंे सुरक्षा मानको को पालन करने का प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर राज्य सभा सांसद राम सकल का ग्रामीणो ने जोरदार स्वागत किया गया अन्य वक्ताओ में अस्मिता गैस एजेन्सी के संचालक अमर नाथ गुप्ता, राकेश पांडेय अमरेश सहित बडी संख्या में पदाधिकरी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं