आज दिनांक 26.07.2020 को समय करीब 06.30 बजे थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत गोपीगंज-चील्ह मार्ग पर ग्राम जगदीशपुर के पास मुख्य सड़क पर साइकिल सवार ग्राम मवैया निवासी (दूधिया) सुरेन्द्र यादव पुत्र श्याम जी यादव उम्र करीब 42 वर्ष को पिकअप संख्या यूपी 14 जेटी 1982 चालक द्वारा टक्कर मार दिया गया, जिससे घायल हो गए । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चील्ह द्वारा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल दूधिया को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय मीरजापुर भेजवाया गया तथा पिकअप को चालक सहित कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
साइकिल सवार दूधिया पिकअप की चपेट में आने से हुआ घायल, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5