समाचारसाइकिल' सिंबल को लेकर चल रही महाभारत का अंंत हो गया

साइकिल’ सिंबल को लेकर चल रही महाभारत का अंंत हो गया

सपा में ‘साइकिल’ सिंबल को लेकर चल रही महाभारत का अंंत हो गया है। चुनाव आयोग ने साइकिल चुनाव चिंह को सीएम अखिलेश यादव को सौंप दिया है। आज सोमवार को चुनाव आयोग ने इस पर अपना फैसला सुनाते हुए साइकिल सिंबल को अखिलेश के हक़ में कर दिया।इस खभर से मिर्ज़ापुर में अखिलैश गुट में भारी उत्साह देखा जा रहा है इस गुट के प्रत्याशी काफी सक्रीय देखे जा रहे है अब पोस्टर आदी का काम तेजी पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है नेताओ का संपर्क तेज हो गया है |उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिए 17 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। साइकिल चुनाव चिंह किसे मिलेगा इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी। मिर्ज़ापुर में मझवा सीट व मड़िहान सीट में दोनों गुट के कैंडिडेट चुनाव मैदान में अभी तक डटे है |बाप बेटे की लड़ाई में बेटे की राजनीतिक जीत हुई परंतु राजनीतिग्यो का कहना है की बेटे की जीत में बाप की जीत निहित है |
आपको बता दे सीएम अखिलेश को 200 से ज्यादा विधायकों का बहुमत मिला था।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं