साइबर क्राइम टीम द्वारा खोये हुए 05 मोबाइल कराया गया वापस

10

मिर्जापुर
*थाना हलिया साइबर क्राइम टीम द्वारा खोये हुए 05 मोबाइल कराया गया वापस—*
आवेदको 1.चंद्रशेखर अग्रहरी पुत्र रवि शंकर अग्रहरी ग्राम कुशियरा मतवार थाना हलिया मीरजापुर, 2. रेखा देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम मवई खुर्द थाना हलिया जनपद मीरजापुर, 3. धर्मेंद्र पटेल पुत्र सत्य प्रकाश पटेल निवासी ग्राम लालापुर पोस्ट बिलरा पटेहरा थाना ड्रमनण्डगंज, 4. राजू सोनकर पुत्र केशव प्रसाद निवासी ग्राम हलिया थाना हलिया जनपद मीरजापुर व 5. आशीष कुमार सिंह पुत्र हरिश्चंद्र ग्राम कटाई पोस्ट तिलांव थाना लालगंज जनपद मीरजापुर द्वारा थाना हलिया पर मोबाइल खो जाने के सम्बन्ध में CEIR पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना हलिया की साइबर सेल टीम द्वारा जाँच प्रारम्भ की गयी ।
“सोमेन बर्मा”वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना हलिया की साइबर पुलिस टीम द्वारा 1. चंद्रशेखर अग्रहरी उपरोक्त का VIVO T2 प्रो फोन, 2. रेखा देवी उपरोक्त का रियलमी फोन, 3. धर्मेंद्र पटेल उपरोक्त का रियलमी फोन 4,. राजू सोनकर उपरोक्त का वीवो फोन व 5. आशीष कुमार सिंह उपरोक्त का वीवो 29 5जी खोज कर उपरोक्त को वापस कराए गये । मोबाइल प्राप्त होने पर आवेदको द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारीगण एवं साइबर क्राइम टीम थाना हलिया पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

*साइबर क्राइम टीम थाना हलिया—*
उ0नि0 श्री अच्छेलाल यादव,थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।
का0 आनन्द पटेल व का0 प्रदीप कुमार पाल, थाना हलिया जनपद मीरजापुर ।