
मीरजापुर
*थाना को0कटरा की साइबर टीम के द्वारा साइबर ठगी का शिकार व्यक्ति को 39,674.99/- रुपया वापस कराया गया -*
आवेदक जावेद अहमद पुत्र नि0 इमलाहा, थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी की सूचना दिनांक 19.03.2024 को थाना को0कटरा की साइबर सेल में दी गई । जिसमें ठग द्वारा कुल 2,00,000/- रु0 ट्राँसफर करा लिये गये थे । इस संबंध में आवेदक का शिकायत NCRP पोर्टल पर दर्ज किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवा की साइबर सेल टीम द्वारा जांच प्रारंभ की गई है ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में थाना को0कटरा की साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त जाँच के दौरान धनराशि को शिकायतकर्ता के बैंक खाते में कुल ₹ 39,674.99/- रुपये वापस कराए गये । खाते में पैसे वापस आने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं साइबर क्राइम टीम थाना को0 कटरा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया
तथा आवेदक को साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर सम्बन्धी होने वाली ठगी से जागरुक किया गया व और भी लोगों को उनके द्वारा साइबर ठगी से सावधान रहने हेतु बताये जाने की बात बताई गई ।
*साइबर सेल टीम थाना कोतवाली कटरा-*
1. थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, थाना को0 कटरा, मीरजापुर ।
2. उ0नि0 कृष्णकांत त्रिपाठी, प्र0साइबर सेल थाना को0 कटरा, मीरजापुर ।
3. का0 इरफान अंसारी, साइबर सेल थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर ।















