साइबर ठगी का शिकार महिला को मिला न्याय, मीरजापुर पुलिस ने ₹4.08 लाख कराए वापस

मीरजापुर पुलिस की बड़ी सफलता, साइबर ठगी की शिकार महिला को ₹4.08 लाख की धनराशि कराई गई वापस
मीरजापुर। थाना कोतवाली कटरा साइबर सेल टीम ने साइबर ठगी की शिकार एक महिला को बड़ी राहत दिलाते हुए ₹4,08,893 की धनराशि वापस कराने में सफलता हासिल की है। पीड़िता के खाते से APK फाइल के माध्यम से मोबाइल हैक कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा UPI के जरिए यह ठगी की गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेशगंज निवासी निशा रानी गुप्ता ने 16 सितंबर 2025 को थाना कोतवाली कटरा साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि उनके मोबाइल फोन को APK फाइल के जरिए हैक कर उनके बैंक खाते से ₹4,33,993 की रकम साइबर ठगों द्वारा निकाल ली गई है।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना कोतवाली कटरा साइबर सेल टीम ने मामले को NCRP पोर्टल पर दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में साइबर सेल टीम ने संबंधित बैंक और मर्चेंट से समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई की।
लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप फ्राड की गई धनराशि में से ₹4,08,893 पीड़िता के खाते में सफलतापूर्वक वापस करा दी गई। खाते में रकम वापस आने पर पीड़िता ने थाना पहुंचकर मीरजापुर पुलिस के उच्च अधिकारियों एवं साइबर सेल टीम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस दौरान साइबर सेल टीम द्वारा पीड़िता को साइबर जागरूकता अभियान के तहत ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों की जानकारी भी दी गई और सतर्क रहने की अपील की गई।
उक्त कार्रवाई में थाना कोतवाली कटरा साइबर सेल टीम के उपनिरीक्षक बैद्यनाथ सिंह, प्रभारी साइबर सेल उपनिरीक्षक कृष्णकांत त्रिपाठी तथा आरक्षी इरफान अंसारी की सराहनीय भूमिका रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें