साइबर ठगी का शिकार युवक को दिलाए गए 50 हजार रुपये वापस

साइबर ठगी का शिकार युवक को दिलाए गए 50 हजार रुपये वापस
मीरजापुर। थाना लालगंज की साइबर सेल टीम ने साइबर ठगी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित को उसकी पूरी धनराशि वापस दिलाई है। पुरानी गाड़ी बेचने का लालच देकर ठगों ने युवक से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली थी।
लालगंज थाना क्षेत्र निवासी मनोज कुमार ने 1930 साइबर हेल्पलाइन एवं एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद थाना लालगंज की साइबर सेल टीम ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन और क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए पीड़ित के बैंक खाते में पूरी राशि 50 हजार रुपये वापस कराई।
राशि वापस मिलने पर पीड़ित ने थाने पहुंचकर मीरजापुर पुलिस के उच्चाधिकारियों एवं साइबर सेल टीम की सराहना करते हुए आभार जताया। इस दौरान पीड़ित को साइबर जागरूकता अभियान के तहत भविष्य में होने वाली साइबर ठगी से बचाव की जानकारी भी दी गई।
साइबर सेल टीम थाना लालगंज:
प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह, उप निरीक्षक अनिलेश द्विवेदी, कांस्टेबल कुलदीप पाल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें