साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा जागरूकता अभियान मीरजापुर।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में साइबर क्राइम पुलिस थाना मीरजापुर द्वारा “मासिक साइबर जागरूकता कार्यक्रम” के तहत शनिवार को शीतला धाम अदलपुरा, चुनार में एक व्यापक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शीतला धाम दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ-साथ आसपास के स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान साइबर थाना मीरजापुर के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने साइबर अपराध से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यशाला में बताया गया कि साइबर अपराध क्या है, इसके प्रमुख प्रकार कौन-कौन से हैं और आम लोग किस प्रकार इनसे खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। विशेष रूप से ऑनलाइन खरीदारी के दौरान होने वाली ठगी, टेलीग्राम एप्लिकेशन के माध्यम से धोखाधड़ी, UPI, वॉलेट और इंटरनेट बैंकिंग से जुड़े साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया गया।
इसके साथ ही साइबर अपराध की दुनिया में सामने आ रहे नए तरीकों, जैसे “डिजिटल गिरफ्तारी” जैसी घटनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। यदि किसी के साथ साइबर ठगी हो जाती है तो उसकी शिकायत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर कैसे दर्ज की जाए, इसकी पूरी प्रक्रिया भी समझाई गई।
कार्यक्रम के अंत में साइबर अपराध से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देशों वाले पंपलेट भी उपस्थित लोगों में वितरित किए गए।
साइबर जागरूकता कार्यक्रम में शामिल टीम
प्र0नि0 साइबर थाना – राम नरायन राम
उ0नि0 – जयदीप सिंह
उ0नि0 – अरविन्द यादव