साइबर सुरक्षा कार्यशाला में पुरस्कृत होने के बाद छात्रों का उत्साह बढ़ा

8

“‘साइबर अपराध एवं जागरूकता’ कार्यशाला में उत्कृष्ट भागीदारी के लिए पुरस्कार प्राप्त करने पर डैफोडिल्स विद्यालय के छात्रों में उत्साह का संचार हुआ।
साइबर सुरक्षा कार्यशाला में सीखने के लिए छात्रों की उत्सुकता और समर्पण वास्तव में प्रशंसनीय थी। एसएसपी मिर्जापुर सोमेन वर्मा ने इस क्षेत्र में छात्रों की निरंतर सफलता और विकास की कामना की।
पुरस्कार पाकर सभी छात्र छात्राओं में खुशी व्याप्त थी।
हम एसएसपी मिर्जापुर श्री सोमेन वर्मा सर के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं कि उन्होंने साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम में हमें ज्ञानवर्धक जानकारी दी और हमारे छात्रों की प्रतिभा को पहचाना। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मिट्ठू

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}
बनर्जी और निर्देशिका अपराजिता सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।