समाचारसाईकिल चलाकर किया योग दिवस का प्रचार-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक MIRZAPUR

साईकिल चलाकर किया योग दिवस का प्रचार-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक MIRZAPUR

विमल दूबे जिलाधिकारी मीरजापुर व श्री आशीष तिवारी पुुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा दिनांक 21 जून को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी एवं प्रचार-प्रसार हेतु निकाली गयी रैली में संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी मीरजापुर व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के साथ सैकड़ों की संख्या में साईकिल सवार प्रतिभागियों द्वारा घण्टाघर से निकली साईकिल रेली में साईकिल चलाते हुये पेहटी चौराहा, साईं मन्दिर, संकट मोचन मन्दिर, अस्पताल तिराहा होते हुये कलेक्ट्रेट परिसर में पहुँच कर रैली में सहयोग किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर मीरजापुर में दिनांक 21 जून 2017 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को पूरे उत्साह एवं जोश के साथ मनाये जाने व योग के प्रति आम जन को जागरूक करने के संकल्प के साथ उक्त रैली का समापन किया गया। निकल पड़े है खुली सड़क पर अपना सीना ताने का गाना लोगो को याद आ गया |

उक्त अवसर पर विमल दूबे जिलाधिकारी मीरजापुर व आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय ने उपस्थित लोगों को योग की महत्ता बताते हुये अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले योग कार्यशालाओं में लोगों को अधिक संख्या में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही वर्तमान समय में स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ दिमाग हेतु लोगों को योग अपनाने के बारे में बताया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं