समाचारसातवें दिन पौधरोपण का कार्य संपन्न हुआ-रामखेलावन सिंह पी०जी० कॉलेज

सातवें दिन पौधरोपण का कार्य संपन्न हुआ-रामखेलावन सिंह पी०जी० कॉलेज

MIRZAPUR-आज रामखेलावन सिंह पी०जी० कॉलेज कलवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सातवें दिन एवं समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक /संरक्षक जगदीश सिंह पटेल ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद प्राथमिक विद्यालय खुटारी में पौधरोपण किया । तथा खुटारी गांव में छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर पोस्टर, वॉल राइटिंग तथा स्लोगन के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण के बारे में लोगों को जागरुक किया । राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम दिन स्वच्छता अभियान, दूसरे दिन साक्षरता अभियान, तीसरे दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,और चौथे दिन एड्स जागरूकता ,पांचवे दिन नशा उन्मूलन, छठवें दिन जल संरक्षण तथा आज समापन तथा सातवें दिन पौधरोपण का कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और कहा कि प्रत्येक बच्चों को अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पेड़ लगाकर जन्मदिन को मनाना चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे ।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा उन बच्चों को प्रबंधक तथा प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत भी किया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह तथा सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर वी०पी० यादव तथा संचालन तथा दिशानिर्देश वी०के ०उपाध्याय व अगस्त मुनि उपाध्याय ने किया और रघुवर प्रसाद मौर्य तथा ओम साईं जनता जनार्दन इंटर कॉलेज कलवारी के उप प्रबंधक सिद्धनाथ सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं