समाचारसानिया मिर्जा एस एन पब्लिक स्कूल के किस शिक्षक को मानती हैं...

सानिया मिर्जा एस एन पब्लिक स्कूल के किस शिक्षक को मानती हैं अपना गुरु जानिए पूरी खबर



एस० एन० पब्लिक स्कूल के शिक्षक आबिद अली की बहन ने किया जिले का नाम रोशन

नेशनल डिफेंस एकेडमी द्वारा आयोजित परीक्षा में मिरजापुर जनपद की छात्रा सानिया मिर्जा ने राष्ट्रीय स्तर पर 63 वां रैंक प्राप्त कर जिले का परचम लहराया और उसका चयन फाइटर पाइलट के पद पर हुआ। आवश्वयक सुविधाओं से वंचित रहते हुए भी कठिन व्यूव से निकल कर अपनी मंजिल को तय किया। इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में महिला के केवल दो पद थे जिसमें मुस्लिम लड़की सानिया मिर्जा ने अपना एक स्थान सुरक्षित रखा। जनपद के पत्रकार, जब सानिया मिर्जा के घर साक्षात्कार के लिए पहुँचे तो उसने सफलता का रहस्य बताते हुए कहा कि मैं अपने बड़े भाई आबिद अली के सान्ध्यि में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करती रही जो सदर में स्थित एस0 एन0 पब्लिक स्कूल में गणित के प्रवक्ता हैं। मुझे अपने गुरूजनों का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ। गणित, भौतिक और रसायन विज्ञान से संबंधित कठिनतम प्रश्नों का समाधान मेरे अग्रज आबिद अली देते थे। इस अवसर पर विद्यालय के डॉयरेक्टर राजेश सिंह ने आबिद अली और उनकी अनुजा को बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश को ऐसे ही प्रतिभावान बच्चों की जरूरत है। ऐसे प्रतिभावान छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरूण पाठक ने कहा कि ऐसे बच्चों के सर्वागिण विकास के लिए सारी सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं