मीरजापुर, 3 मई, 2019- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शान्ति पूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप् से सम्पन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 79-मीरजापुर लोकसभा क्षेत्र के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक यादाब मण्डल, आई0ए0एस0 जनपद में आगमन हो चुका है। प्रेक्षक ने बताया कि चुनाव से सम्बन्घित किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर प्रातः 9 बजे से 10 बजे के मध्य किसी भी कार्यालय दिवस(रविवार को छोड कर) अष्टभुजा निरीक्षण गृह के कक्ष संख्या में एक में कोई भी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि, प्रत्याशी या जन सामान्य का कोइ्र्र भी व्यक्ति मिल कर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके माबाईल नम्बर 8005000410 पर भी अवगत करा करा सकते हैं।
सामान्य प्रेक्षक से प्रातः 9 बजे से 10 के मध्य मिल सकेगें प्रत्याशी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5