मीरजापुर। 29 अगस्त 2019, उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेा/नोडल अधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कछवां का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया था साफ सफाई व्यवस्था चैकस रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बेकार पड़े वाहनों को नियमानुसार निलाम कराकर हटाने का निर्देशित दिया। उसके बाद वार्डो का निरीक्षण किया सर्वप्रथम उन्होंने महिला वार्ड में भर्ती प्रेमा देवी 60 वर्ष से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुरूष वार्ड, एक्सरे कक्ष, टेलीमेडिशिन केन्द्र का भी उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यहां पर 13 प्रकार की बीमारियों का आॅनलाइन चिकित्सक आकर इलाज करते हैं। सर्जल कक्ष, लेबररूम, परिवार नियोजन कक्ष नेत्र रोग कक्ष, प्रसव पूर्व वार्ड, पैथोलोजी में निरीक्षण के दौरान इंजेक्शन प्रयोग के बार कहा उसे निस्तारित किया जाता है के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उसे उपयुक्त स्थान पर ही डाले जाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिक्षक ने मांग किया कि सीआर मशीन लगभग दस लाख की आती है जो आर्थो के मरीजों के काम आती है यहां आवश्यक है। जिस पर नोडल अधिकारी सीएमओं को इसके लिए बजट पास कराने हेतु निर्देशित किया। सचिव ने निर्देशित किया कि एड्स, डेगूं, मलेरिया इत्यादि के मरीजों को भी चिन्हित किया जाये।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कछवां का किया औचक निरीक्षण-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5