समाचारसामूहिक दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार

सामूहिक दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार



*1-थाना कछवां पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 06.11.2021 को उ0नि0 रामसूरत यादव मय हमराह हे0का0 सतीश यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी बताशा पुत्र कल्लू निवासी दामोदरपुर थाना कछवां मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
इसी क्रम में उ0नि0 अमरनाथ यादव मय हमराह हे0का0 गिरिश राय द्वारा वारण्टी बेचन यादव पुत्र लालता यादव निवासी तिवारीपुर थाना कछवां मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना लालगंज पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 06.11.2021 को उ0नि0 इन्दूभूषण मिश्रा चौकी प्रभारी लहंगपुर थाना लालगंज मय हमराह का0 रूपेश पाण्डेय व का0 बलराम राय गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी 1-वकील यादव, 2-राजीत यादव पुत्रगण साधु यादव निवासी बगार थाना लालगंज मीरजापुर, 3-सुरेश यादव पुत्र रामरक्षा यादव निवासी चितांग थाना लालगंज मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 04.11.2021 थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त/अभियुक्ता के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अपनी(वादिनी की) नाबालिग पुत्री के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, गाली गलौज, मारने पीटने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 06.11.2021 को प्र0नि0 शैलेश कुमार राय मय हमराह का0 अरविन्द यादव, का0 जितेन्द्र कुमार, का0 आशुतोष राय , म0का0 उमा, म0का0 अंजली द्वारा अभियुक्त अतुल सिंह मल्लू सिंह निवासी बंजारी थाना गोपीगंज भदोही व अभियुक्ता श्वेता सिंह पत्नी दीपू सिंह निवासी देवरी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 55 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0शहर-08
थाना को0कटरा-06
थाना विन्ध्याचल-03
थाना को0देहात-02
थाना कछवां-02
थाना पड़री-12
थाना चुनार-04
थाना जमालपुर-02
थाना अहरौरा-02
थाना मड़िहान-05
थाना हलिया-02
थाना लालगंज-07

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं