समाचारसामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन संपन्न-MIRZAPUR

सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन संपन्न-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर नगर के राही लाज में रविवार को सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने मां विंध्यवासिनी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।विशिष्ट अतिथि विमल कुमार दुबे जिला अधिकारी मिर्जापुर तथा मनोज जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मिर्जापुर जिला अध्यक्ष शेखर अग्रवाल ने मिलकर के सामूहिक विवाह पर एक दूसरे का संपर्क कराएं इस मौके पर भारी संख्या में गरीब कन्याओं के विवाह केलिए संस्था कार्य कर रही है तथा गरीब कन्यायों के विवाह में कंया दान करती है इस मौके पर महिला अध्यक्ष इंदु गुप्ता महिला उपाध्यक्ष बिना बरनवाल महिला महा मंत्री कविता चंद्रा, अंशु अग्रवाल उपस्थित रहे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोगों को खानपान की भी व्यवस्था उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के द्वारा रखा गया था |10 जोड़ी शादी तय किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं