सायरन बजने से क़स्बा में अफरा तफरी-MIRZAPUR

72

मड़िहान
मंगलवार को सुबह नौ बजे क़स्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक का अचानक सायरन बजने लगा।बैंक में अप्रिय घटना होने की बात की आशंका मड़िहान बाजार में जंगल की आग की तरह फैल गयी।पल भर में बाजारवासियों की भीड़ लग गयी।
बताया जाता है की चपरासी बैंक के अंदर साफ सफाई कर रहा था।सफाई करते समय अनजाने में किसी तार-स्विच पर हाथ चला गया।पंद्रह मिनट तक बैंक का सायरन बजता रहा।चपरासी भी एक बार घबरा गया।उपस्थित लोगों ने बैंक का लाईन कटवाया तब सायरन बन्द हुआ।