*मीरजापुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे कुल 28 नफर जुआरी गिरफ्तार; ₹ 12540/- नगद व ताश के पत्ते बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में जनपद मीरजापुर के थाना विन्ध्याचल, कछवां, लालगंज व थाना राजगढ़ पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । उपरोक्त थानों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे कुल 28 नफर जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए ₹ 12540/- व ताश के पत्तों की बरामदगी की गयी है । जिनका थानावार विवरण निम्नवत् है —
*1.थाना विन्ध्याचल—*
उ0नि0 दयाशंकर ओझा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 जुआरियों 1.गोल्डेन गिरी पुत्र चेता प्रसाद गोस्वामी निवासी छोटकी महुवरिया थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, 2.विनोद कुमार पुत्र रामजी निवासी घमहापुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, 3.कमलेश बिन्द पुत्र भगवान दास बिन्द निवासी भटेवरा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मालफड़ ₹ 1230/- , जामातलाशी ₹ 240 व 52 ताश के पत्ते बरामद किये गये ।उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं-101/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*2.थाना कछवां —*
उ0नि0 धर्मराज सिंह, उ0नि0 धीरज यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र में दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआरियों 1.विशाल कुमार पुत्र राजेश निवासी वजहा थाना कछवां जनपद मीरजापुर 2.प्रदीप यादव पुत्र बिल्लू 3.रामकुमार पुत्र सियाराम विश्वकर्मा 4.रमजान अली पुत्र बल्लू अली 5.सुनील यादव पुत्र सुक्खू यादव निवासीगण वजहा थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मालफड़ ₹ 3780/- व 52 ताश के पत्ते बरामद किये गये। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना कछवां पर मु0अ0सं-87/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
इसी क्रम में उ0नि0 रामसूरत यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र में दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों 1.मनोज पुत्र गंगाराम निवासी मझवां थाना कछवा जनपद मीरजापुर 2.अख्तर अली पुत्र मुन्ना अहमद 3.सुभाष गुप्ता पुत्र लक्ष्मी गुप्ता 4.उदय उर्फ बाजन यादव पुत्र बिन्नू यादव निवासीगण बजहा थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किय गया । मालफ़ड ₹ 3090/- व 52 ताश के पत्ते बरामद किये गये । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी सम्बंध में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-88/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
इसी क्रम में उ0नि0 गिरधारी सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र में दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआरियों 1.प्रदीप कुमार सिंह पुत्र घनश्याम सिंह 2.दीपक कुमार पुत्र लालमन सिंह 3.निर्भय कुमार सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह 4.शिवप्रकाश सिंह पुत्र रामसेवक सिंह 5.कमलेश सिंह पुत्र कल्लू सिंह निवासीगण टकटकपुर खैरा थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मालफड़ ₹ 750/-, जमातलाशी ₹ 610/- व 52 ताश के पत्ते बरामद किये गये। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना कछवां पर मु0अ0सं-89/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*3.थाना लालगंज —*
उ0नि0 सदानन्द सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र में दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों 1. विजय कुमार बिंद पुत्र विश्राम 2.राजेन्द्र पटेल पुत्र स्व0दूधनाथ 3.राजेन्द्र चौहान पुत्र स्व0लक्ष्मी 4.ललित बिन्द पुत्र स्व0श्रीराम निवासीगण राजापुर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मालफड़ ₹ 340 व जामातलाशी ₹ 150 व 52 ताश के पत्ते बरामद किये गये। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं-170/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
इसी क्रम में उ0नि0 जयशंकर राय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र में दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों 1.रामधनी पुत्र कालू 2.रामसजीवन पुत्र सुद्धू 3.पुष्पराज पुत्र राजबली 4.राजेश पुत्र रामराज निवासीगण बरौधा कठार थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मालफड़ ₹ 1040/- , जामातलाशी ₹ 460/- व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना लालगंज मु0अ0सं0-171/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*4.थाना राजगढ़ —*
उ0नि0 भरत राय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र में दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 जुआरियों 1.रविन्द्र कोल पुत्र गुलाब दास कोल ग्राम डढिया थाना राजगढ जनपद मीरजापुर 2.बाबा आदिवासी पुत्र बसन्तधारी निवासी भांवा थाना राजगढ जनपद मीरजापुर 3.भगवानदास मौर्या पुत्र रामशकल मौर्या निवासी सेमरी मु0देवपुरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मालफड़ ₹ 330/- , जमातलाशी ₹ 520/- रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किये गये। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-87/2023 धारा13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम
पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।