अपराध को नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराधियों पर हत्या लूट आदि मुकदमों में नामजद लोगों जो ज्यादा दिन से फरार चल रहे हैं तथा जिनकी कुर्की की जा चुकी है। उन अपराधियों पर एक एक हजार रुपया का पुरस्कार घोषित किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है
1 हृदय लाल उर्फ पप्पू पुत्र स्व0माता प्रसाद निवासी कुंजल गिरी का बगीचा थाना कोतवाली कटरा मिर्जापुर
2 ओमप्रकाश सिंह पुत्र लाल बिहारी सिंह निवासी धनही थाना पडरी मिर्जापुर
3 रामभवन पुत्र कन्हैया निवासी ककरद थाना मड़िहान मिर्जापुर
4 गुड्डू उर्फ मामा उर्फ राजकुमार बिंदपुत्र राम जी बिंद निवासी 18/ 149 राजा बाजार नदेसर थाना कैंट वाराणसी
5 संजय गुप्ता पुत्र स्व0 बिहारी लाल निवासी हरिहरा थाना मड़िहान मिर्जापुर
6 राज कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी गुढा थाना शिवगढ जनपद रायबरेली जो 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर में वांछित है
उक्त पुलिस कार्यवाही के उपरांत भी उपरोक्त अभियुक्त अब तक फरार चल रहे हैं इस संबंध में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु ₹1000-1000 का पुरस्कार घोषित किया गया है। इस तरह गंभीर अपराधों में संलिप्त अपराधियों पर खोज-खोज कर करवाई की जा रही है जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया है