मीरजापुर 13 मई 2022- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योंजनान्तर्गत खाद्यान वितरण हेतु राशन की दुकानो पर पहुॅचाने में आसानी व पारदर्शिता लाने के दृष्टिगत खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा आज सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा एफ0सी0आई0 गोदाम पथरहिया पहुॅचकर ट्रको हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर डिप्टी आर0एम0ओ0 ने बताया कि इस योजनान्तर्गत अब सीधे एफ0सी0आई0 गोंदाम से राशन की दुकानो पर खाद्यान सामाग्री को उपलब्ध कराया जायेगा। जिसका शुभारम्भ आज 05 ट्रको के द्वारा निकासी कर राशन की दुकानो पर खाद्यान भेजा रहा हैं।
सिंगल स्टेज, डोर स्टेप डिलीवरी योजना के तहत ट्रकों को किया गया रवाना
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5