
मिर्जापुर ,
सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस में ऐसे कई यात्री परेशान है जो मिर्जापुर की तरफ आना चाहते हैं । दरसल उपरोक्त गाड़ी संख्या कानपुर रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित अवधि से कई गुना ज्यादा समय तक खड़ी हो गई है।
यात्रियों के मुताबिक वातानुकूलित कोच में एयर कंडीशनर खराब होने से यात्रियों ने नाराजगी व्यक्त की है ।
यात्रियों की मांग है कि जब तक ऐसी ठीक न कराया जाए तब तक गाड़ी आगे रवाना ना किया जाए फिलहाल दोपहर के 2:30 पर प्लेटफार्म पर खड़ी सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस कानपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 5 पर समाचार लिखे जाने तक खड़ी है।
उम्मीद जताई जा रही है कि रेलवे विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं और एयर कंडीशन को ठीक करा कर ही आगे के लिए रवाना करेंगे। गाड़ी निर्धारित अवधि से काफी लेट होने पर यात्रियों ने इस बात की भी नाराजगी जाहिर की।