सिटी कोतवाली थाना छेत्र पकाघाट निवासी वीरेंद्र गुप्ता के आवास से रात १२ बजे 28 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ती को मौके पर रेकी करते पुलिस ने पकड़ा है |पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा इतने में कुछ लोगो ने पकड़ा लिया तभी जिप्सी से पुलिस भी आ गयी पकड़े गए युवक के पास से एक विचित्र सामग्री भी पुलिस ले गई उम्मीद की जा रही है कि युवक किसी गिरोह का सदस्य हो सकता है ।फिलहाल पुलिस की सक्रियता लोगो को दिखाई दिया।आपको बता दे कि पत्रकार वीरेंद्र गुप्ता उस वक्त शादी समारोह से लौटे ही थे कि सारा घटना प्रकाश में आया ।आखिरकार पत्रकार के घर में क्यों आया वो वयक्ति किस मकसद से ताक झांक करते पकड़ा गया था उस वक्त घर में कोई नहीं था ऐसे में कई सवाल है आखिर कौन था ये शक्श कहा से आया था देखने में कही बड़े गैंग या आंतकवादी संघठन का लग रहा था या भटका आदमी था ,इसकी जांच के लिए पुलिस अपने साथ ले गई |
होम  समाचार
			













