समाचारसिटी क्लब में होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम - पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा

सिटी क्लब में होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम – पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा

मिर्जापुर बहुजन समाज पार्टी की तरफ से पार्टी के संस्थापक काशीराम के 12 वे परीनिर्वाण दिवस के उपलक्ष पर मिर्जापुर सिटी क्लब में जोरदार तैयारी चल रही है |बताया गया है कि यह कार्यक्रम मंडल स्तर का होने के नाते मिर्जापुर भदोही और सोनभद्र के भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण दिनांक ९, 10 ,२०१८ को मिर्जापुर के सिटी क्लब में उपस्थित रहेंगे| पार्टी के पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए एड़ी चोटी लगाते देखे गए| बताया गया है कि कार्यक्रम की सफलता के लिए सप्ताह भर से नरेंद्र सिंह कुशवाहा के द्वारा जनपद मिर्जापुर के अलावा गैर जनपद भदोही और सोनभद्र में भी लोगों से मुलाकात कर कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की गई है| मिर्जापुर के जिगना , लालगंज ,चुनार, , हलिया,मड़िहान आदि जगहों पर भी जबरदस्त जनसंपर्क कर लोगों को कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया है |हजारों लोगों के बैठने की बेहतर व्यवस्था के लिए कुर्सी व जल का भी इंतजाम किया गया बताया गया|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं