समाचारसिद्धनाथ दरी के पास नवजात शिशु मिलने से इंसानियत हुआ शर्मसार, मिर्जापुर

सिद्धनाथ दरी के पास नवजात शिशु मिलने से इंसानियत हुआ शर्मसार, मिर्जापुर

*आज दिनांक 18.09.2020 को समय लगभग 12.30 बजे थाना चुनार के सक्तेशगढ़ चौकी अंतर्गत सिद्ध नाथ दरी के पास एक नवजात शिशु मिला, सूचना पर चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ मयहमराह मौके पर पहुंचने पर नवजात बच्चे को स्थानीय महिला गुड्न पत्नी सुरेश धरिकार निवासी जौगढ़ थाना चुनार मीरजापुर के साथ उपचार हेतु ले जाया गया,चाइल्ड लाइन को सूचित करते हुए, सुपुर्दगी की अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं