समाचारसियाज गाड़ी बनारस से मुंबई जा रही मिर्जापुर के शाहपुर चौसा में...

सियाज गाड़ी बनारस से मुंबई जा रही मिर्जापुर के शाहपुर चौसा में दुर्घटनाग्रस्त,दो की मौत अन्य घायल

आज दिनांक 11.02.2025 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत शाहपुर चौसा के सामने हाइवे पर एक सियाज कार संख्या-MH 47 A 1398 जिसमें सवार श्याम जायसवाल पुत्र नन्दलाल जायसवाल उम्र करीब 35 वर्ष व सनी जायसवाल पुत्र केदार जायसवाल उम्र करीब 35 वर्ष अपनी-अपनी पत्नियों व 03 बच्चों(एक का नाम श्रेयांश) उम्र करीब 05 वर्ष समस्त निवासीगण रेयोडण्डा थाना अलीबाग जनपद रायगढ़ मुंम्बई के साथ जनपद वारणसी से मीरजापुर होते हुए मुंम्बई जा रहे थे कि रोड के किनारे खडें ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया गया । जिससे सनी जायसवाल व श्रेयांश उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा अन्य लोग घायल हो गये । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना को0देहात पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जें में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल मीरजापुर भिजवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरान्त ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया है । परिवारीजनों को सूचना दे दिया गया है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं