सदस्य महिला आयोग के द्वारा जन चैपाल लगाकर की जन सुनवाई
मीरजापुर 17 जून 2022- मिशन शक्ति अभियान-4 के अन्तर्गत सदस्य राज्य महिला आयोग उ0प्र0 अनीता सिंह के द्वारा महिलाओ से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाये विषयक जन जागरूकता चैपाल का आयोजन आज सिटी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पड़रा हनुमान में महिला उत्पीड़न सम्बन्धी महिला जन सुनवाई की गयी। जिसमें कुल 24 मामलो पर सुनवाई की गयी। चैपाल में उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, परमानन्द कुशवाहा, खण्ड विकास अधिकारी सिटी राम दशरथ, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ गुलाब वर्मा, जयगनेशन पाण्डेय, महिला थाना प्रभारी सीमा ंिसह, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण ईकाई एवं वन स्टाफ सेंटर कार्मिक उपस्थित रहें।
सदस्या द्वारा जन सुनवाई में मैना देवी के पुत्री के पति जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनका मृत्यु प्रमाण पत्र खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करते हुये जारी कराया गया। सदस्या द्वारा महिलाओ को उनके बच्चे जो सरकारी स्कूल में पढ़ रहे है उनको छात्रवृत्ति भी मिलता है अगर किसी बच्चे को छात्रवृत्ति नही मिल रहा है तो वह अपना कागज बनवाकर स्कूल के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यपक से मिलकर अपना फार्म भरवायें।
उसके बाद चौधरी चरण सिंह गेस्ट हाउस में आयोग की सदस्य ने विशेष बैठक कर सिलीगुड़ी के मसाला व्यवसाई मुकुल अग्रवाल के प्रकरण पर भी सुनवाई की।
दरसल इन दिनों समूचे जनपद में मुकुंद अग्रवाल का मामला लोगों की जुबान पर है ।
बताते चलें कि मुकुंद अग्रवाल और उनकी पत्नी के बीच इन दिनों भारी तनातनी के चलते मेल मिलाप के दौर का भी सिलसिला जारी है ।
मुकुंद अग्रवाल की अपील पर महिला आयोग की सदस्य के द्वारा उनकी पत्नी और बच्चों के साथ मुकुंद की पत्नी के परिजनों की मौजूदगी में लगभग 1 घंटे तक चली वार्ता के पश्चात आयोग की सदस्य ने प्रेस वार्ता में बताया कि इन दोनों के बीच सुलह समझौता के प्रयास से एक दूसरे के बीच उत्पन्न गलतफहमी को दूर किया जा सकता है । बशर्ते वकीलों की दखलअंदाजी अनावश्यक रूप से ना हो ।
गेस्ट हाउस में मुकुंद अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर अपने पक्ष की बात रखी तो वहीं उनकी पत्नी ने प्रेस वार्ता से इंकार कर दिया ।
बताया गया कि मुकुंद की पत्नी के साथ उनके वकील की मौजूदगी में महिला आयोग की सदस्य से मिलने पहुंची थी लेकिन वकीलों को बाहर ही रोक दिया गया था।