वीरेंद्र गुप्ता ,Mirzapur, थाना अदलहाट अंतर्गत समदपुर गांव में पप्पू गुप्ता के घर रसोई गैस लिक कर रहा था, जिसको ठीक करने मैकेनिक रिंकू निवासी कढ़डीहां थाना अदलहाट मिर्जापुर आए थे, रिपेयरिंग के बाद चेक करने के दौरान सिलेंडर के फैले गैस से आग लग गई, जिससे मैकेनिक रिंकू, पप्पू गुप्ता, उनकी पत्नी मंजू और उनकी 4 लड़कियां सुनीता, नेहा, दिव्या, काजल, सहित पड़ोसी आशीष पुत्र कमला झुलस गए, सूचना पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा आमजन के सहयोग से सभी को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उपरोक्त दर्दनाक हादसा कल रात ( शनिवार) 9:00 बजे की बताई गई है*
होम समाचार