
सीईपीसी में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन परिणाम घोषित
मुकेश कुमार गोंबर अध्यक्ष, असलम महबूब उपाध्यक्ष चुने गए
नई दिल्ली। कार्पेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (CEPC) ने वर्ष 2025 के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए हैं। होटल क्राउन प्लाज़ा, ओखला में आयोजित बैठक में ई-वोटिंग प्रक्रिया के बाद मुकेश कुमार गोंबर को अध्यक्ष और असलम महबूब को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया।
परिणामों की घोषणा सदस्य-निर्यातकों तथा प्रशासन समिति (COA) के सदस्यों की उपस्थिति में की गई। बैठक में कुलदीप राज वत्ताल, बोध राज मल्होत्रा, दीपक खन्ना, हुसैन जाफर हुसैनी, इम्तियाज़ अहमद, महावीर प्रताप शर्मा, मेहराज यासीन जान, मोहद. वासिफ़ अंसारी, पियूष कुमार बरनवाल, रोहित गुप्ता, शौकत खान, शेख आशिक़ अहमद और संजय कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
चुनाव समिति के सदस्य ओंकार नाथ मिश्रा और उमेश कुमार गुप्ता भी मौजूद थे। पूरी प्रक्रिया का संचालन रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. स्मिता नागरकोटी ने मंत्रालय द्वारा नियुक्त ऑब्ज़र्वर डॉ. सुखबीर सिंह बधाल और स्क्रूटनाइज़र की देखरेख में किया।
सीईपीसी ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में परिषद नए आयाम स्थापित करेगी। परिषद ने चुनाव प्रक्रिया में सहयोग के लिए सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया और विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय तथा NSDL को पारदर्शी एवं सुगम ई-वोटिंग प्रणाली के लिए धन्यवाद दिया।















