सीओ का असर अदलहाट थाने पर बेअसर, मिर्जापुर

82



अदलहट थाना क्षेत्र धोबही गांव निवासी आशीष कुमार पत्रकार की पत्नी के साथ हुए अश्लील हरकत की घटना बीते लगभग 3 हफ्ते होने को है लेकिन आज भी पीड़ित महिला और उसका पत्रकार पति न्याय की गुहार लगाकर थक चुका है । पीड़ित महिला के पति आशीष का कहना है कि चुनार क्षेत्राधिकारी के पास जाने पर कहा जाता है कि मुकदमा आपका थाने पर लिखा जाएगा आप जाइए थाने पर थाने पर जाने के बाद उसको अगले दिन बुलाया जाता है यह प्रक्रिया हफ्तों से चल रही है ।पीड़ित पत्रकार ने बताया कि वह थाने का चक्कर लगभग दो दर्जन लगा चुका है अपनी पत्नी को लेकर बार-बार थाने पर जाने के बावजूद भी आज तक मुकदमा नहीं लिखा गया ।
पुलिस इस प्रकरण पर जांच की बात कह कर मामले को लंबित कर रही है लोग आश्चर्यचकित हैं कि क्षेत्राधिकारी चुनार के द्वारा निर्देशित किए जाने के बाद भी आखिर अदलहट थाना पुलिस घटना को पंजीकृत करने से क्यों परहेज कर रही है ।

बातचीत के बाद क्षेत्राधिकारी चुनार ने पीड़ित पत्रकार से बताया कि थानेदार का कहना है कि आज तक आशीष थाने पर नहीं आए हैं जबकि आशीष दो दर्जन के आसपास थाने का चक्कर लगा लगा कर थक चुका है। आशीष के पास थाने जाने के सारे रिकॉर्ड भी मौजूद हैं ।
पुलिस महकमे की इस रवैया से पीड़ित पत्रकार और उसकी पत्नी को इलाके की पुलिस से अब न्याय मिलना असंभव प्रतीत हो रहा है। पीड़ित महिला और उसका पत्रकार पति अब इस घटना को मुख्यमंत्री आवास पर ले जाकर धरने पर बैठने की बात कर रहे हैं।