MIRZAPUR- जनपद मीरजापुर थाना पड़री अन्तर्गत दिनांक 20.12.2017 को समय 05.32 बजे कालर जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जीटीसी प्लान्ट रेलवे लार्इन पहाड़ा स्टेशन के पास एक आदमी ट्रेन से गिर गया हैं, इस सूचना पर पीआरवी 1091 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि पहाड़ा स्टेशन के पास झाड़ियों में एक आदमी गिरा हुआ दिखार्इ दिया, नजदीक जाकर देखा गया तो पता चला कि लगभग 21 वर्ष का एक लड़का बेहोशी की दशा में जमीन पर पड़ा हुआ था। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त लड़के केा अपनी पीआरवी में बैठाकर पीएचसी पड़री इलाज के लिए भर्ती कराया गया। अस्पताल में उसका पता जाननें के लिए जब उसकी तलाशी की गयी तो उसके पास से भोपाल से वाराणसी का एक जनरल टिकट मिला एवं एक आधार कार्ड जिस पर अमरेश यादव पुत्र पवन यादव नि0 खोरिया थाना पुपरी सीतामढी विहार अंकित था। पीआरवी कर्मियेां द्वारा थाना पुपरी सीतामढी विहार से सम्पर्क कर उक्त घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । तभी इलाज कर रहे डाक्टर द्वारा उक्त लड़के की स्थिति को गम्भीर होना बताकर मीरजापुर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त घायल लड़के को एम्बुलेन्स से सदर अस्पताल मीरजापुर के लिए भेजवाया गया एवं घटना से स्थानीय थानें केा अवगत कराया गया ।
सीतामढी बिहार,निवासी युवक जमीन पर पड़ा हुआ मिला -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5