
मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही महिला को परिजनों से मिलवाने में मिशन शक्ति टीम की मानवीय पहल
मीरजापुर।
थाना कोतवाली देहात की मिशन शक्ति टीम ने संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण का परिचय देते हुए एक महिला को सुरक्षित उसके परिजनों से मिलवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 जनवरी 2026 को ग्राम सिरसी बघेल में एक महिला के मिलने की सूचना पर पीआरवी द्वारा उसे थाना कोतवाली देहात लाया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम द्वारा महिला से बातचीत कर आवश्यक जानकारी जुटाई गई।
महिला द्वारा दी गई सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर से संपर्क कर उसे अस्थायी आश्रय उपलब्ध कराया तथा बताए गए मोबाइल नंबर के माध्यम से परिजनों से संपर्क किया गया।
03 जनवरी 2026 की शाम महिला के परिजन थाना कोतवाली देहात पहुंचे। पूछताछ के दौरान परिजनों ने महिला के मानसिक उपचार की जानकारी दी और बताया कि वह बिना बताए घर से निकल गई थी। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया, जो उसे अपने गृह जनपद लेकर रवाना हुए।
परिजनों से मिलने के बाद महिला एवं उसके परिवारजन भावुक हो उठे और मिशन शक्ति टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
मिशन शक्ति टीम में शामिल रहे:
उपनिरीक्षक तेरसू सिंह यादव (प्रभारी), महिला आरक्षी अम्बिका कुमारी, महिला आरक्षी पूजा सिंह एवं आरक्षी कर्ण अकेला कुमार।















