समाचारसीमावर्ती जिले में प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत जंगलों में की गई...

सीमावर्ती जिले में प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत जंगलों में की गई कांबिंग

*जनपद मीरजापुर के सीमावर्ती जनपद वाराणसी व चन्दौली में प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उ0प्र0 के दिनांक 16.02.2020 के प्रस्तावित आगमन के परिपेक्ष्य में उच्च श्रेणी की सुरक्षा सतर्कता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा आज दिनांक 15.02.2020 को समय 13.00 बजे से थाना अहरौरा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र छातों, फुलवरियां, लखनिया दरी, चुना दरी व उसके संलग्न क्षेत्रों में भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ सघन कांबिंग की गयी, कांबिंग के दौरान संदिग्ध सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी एवं कम्युनिटी पुलिसिग के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों से धरातलीय समस्याओं के बारे मे वार्ता की गयी तथा निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया, *जनता के साथ पुलिस की बेहतर संवेदनशील कनेक्टिविटी बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चो से बातचीत की गयी, तथा स्थानीय़ बच्चो में टाफीया वितरित की गयी ताकि वे पुलिस को अलग न समझ कर अपने परिवार का ही अंग समझे।* ध्यातव्य है कि जनपद मीरजापुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है अतः वीवीआईपी के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों लालगंज, अहरौरा, मड़िहान व हलिया, ड्रमण्डगंज में जनपद के पुलिस बल द्वारा सघन कांबिंग किया जा रहा है तथा महत्वपूर्ण स्थानों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों तथा संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों का चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं