समाचारसी ओ यातायात का हुआ प्रमोशन ,मिर्जापुर

सी ओ यातायात का हुआ प्रमोशन ,मिर्जापुर


आज दिनांक 08.01.2022 को कैंप कार्यालय पर डा0 अरूण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात मीरजापुर के *अपर पुलिस अधीक्षक* के पद पर पदौन्नत होने पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अशोक स्तम्भ का बैंच लगाया गया । उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय मौजूद रहे । पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर तथा अन्य अधीकारिगण द्वारा डा0 अरूण कुमार सिंह को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं