आज दिनांक 29.06.2021 को समय करीब 18.30 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत सुकृत बार्डर के पास मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति का अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो जाने की सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर , घायल मोटरसाइकिल चालक बाबूलाल पुत्र रामप्रसाद निवासी मगरहा थाना चुनार मीरजापुर उम्र करीब-45 वर्ष को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भिजवाया गया । परिजनो को सूचना दें दी गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल मोटरसाइकिल यूपी 64 एजे 5476 चालक ग्राम मधुपुर अपनी रिश्तेदारी से वापस अपने घर जा रहे थे ।
सुकृत बार्डर के पास मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5