वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
पड़री पुलिस द्वारा 400 ग्राम नाजायज हेरोइन ( कीमत करीब ₹ 50 लाख ) के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार”*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 03.04.2020 को प्र0नि0 मंजय सिंह मय हमराह ने प्राप्त मुखबीर खास की सूचना पर अघवार चौराहा के पास से 02 नफर अभियुक्त 1- पवन पुत्र संजय ठाकुर, 2- मिथिलेश उर्फ मुन्ना पुत्र विश्वनाथ कोइरी निवासीगण रामगढ़ थाना रामगढ़ जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार को 400 ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ समय 14.30 बजे गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के विरुद्ध थाना पड़री पर मु0अ0सं0- 51/2020 धारा 8/21 NDPS Act. का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1. पवन पुत्र संजय ठाकुर निवासी रामगढ़ थाना रामगढ़ जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार ।
2. मिथिलेश उर्फ मुन्ना पुत्र विश्वनाथ कोइरी निवासी रामगढ़ थाना रामगढ़ जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार ।
*बरामदगी विवरण—*
अभियुक्तगण के पास से कुल 400 ग्राम नाजायज हेरोइन प्लास्टिक की पॉलिथीन में बरामद ।
*गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1. प्र0नि0 मंजय सिंह थाना पड़री, मीरजापुर ।
2. व0उ0नि0 वीर बहादुर सिंह थाना पड़री, मीरजापुर ।
3. उ0नि0 बृजेश सिंह थाना पड़री, मीरजापुर ।
4. उ0नि0 जयशंकर यादव थाना पड़री, मीरजापुर ।
5. का0 सीताराम यादव थाना पड़री, मीरजापुर ।
6. का0 विपिन कुमार थाना पड़री, मीरजापुर ।
7. का0 प्रमोद कुमार थाना पड़री, मीरजापुर ।
8. का0 रंजीत कुमार थाना पड़री, मीरजापुर ।
9. का0 राहुल कुशवाहा थाना पड़री, मीरजापुर ।
10. का0 भगवानदास यादव थाना पड़री, मीरजापुर ।
11. का0 राजेश यादव थाना पड़री, मीरजापुर ।
सुनसान सड़कों पर 50 लाख के हीरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5