समाचारसुपोषण मेला का आयोजन कर दी गई जानकारी-MIRZAPUR

सुपोषण मेला का आयोजन कर दी गई जानकारी-MIRZAPUR

जमालपुर(मिर्जापुर) बुधवार को बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा सुपोषण मेला का आयोजन किया गया
क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केन्द्र धारा में कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ रवीन्द्र कुमार सिंह ने की। उन्होंने गर्भवती व धात्री महिलाओं को सुपोषण के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए कुपोषण से मुक्ति पाने का उपाय बताया तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देश दिया।
कहा कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को अपने खान पान में
पौष्टिक आहार पर विशेष ध्यान देने के लिए की जरूरत है। उन्होंने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सुपोषण हेतु हरी साग सब्जी दाल एवं पौष्टिक अनाज खिलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को पर्याप्त मात्रा में दूध का सेवन कराने के लिए कहा। गर्भवती महिलाओं को समय पर टीकाकरण एवं जांच करवाने के लिए की भी बात कही। इस दौरान हरी साग सब्जियों का प्रदर्शन कर उनसे मिलने वाले विटामिन आदि के बारे में जानकारी दी गई । गर्भवती व धात्री महिलाओं में आयरन की गोलियां एवं पोषाहार का वितरण किया गया।
सुपोषण मेला में एएनएम निर्मला मौर्य , विभा सिंह, सुधा सिंह, सीमा ,रेखा सिंह, पुष्पा देवी ,जेवा खातून, अंजू विश्वकर्मा आदि रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं