*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस बल के साथ आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शान्ति/ सुरक्षा व्यवस्था हेतु किया गया पैदल मार्च*
आज दिनांक 11.11.2020 को सायंकाल जनपद में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने व गाइड लाइन के पालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु एवं असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने तथा सुरक्षित वातावरण व संदिग्धों की निगरानी व अभिसूचना संकलन हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल के साथ पैदल मार्च शहर क्षेत्र के डंकीनगंज से प्रारंभ कर मुकेरी बाजार सहित सम्पूर्ण सहित शहर क्षेत्र में किया इस दौरान स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने व शान्ति / कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं गाइड लाइन का पालन करने की अपील की गयी उक्त पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा, थाना प्रभारी कोतवाली शहर, पुलिस बल/ पीएसी व पुलिस कार्यालय का पुलिस बल सम्मिलित रहा।इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में संबंधित अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी/ थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया।