अदलहाट (मीरजापुर) स्थानीय बाजार के गांधी चबूतरा के पास रविवार को साढे तीन बजे अहरौरा की ओर जा रही टैम्पो में पीछे से ईंट लदी ट्रक के टक्कर मारने से चालक सूरज केशरी 22पुत्र द्वारिका केशरी ग्राम बरेंव थाना अदलहाट घायल हो गया । जिसका स्थानीय नीजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। तथा टैम्पो क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर लदा दाल, चीनी व अन्य सामान सङक पर विखर गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
सूरज केशरी, बरेंव थाना अदलहाट घायल -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5