समाचारसूर्या ज्योति माइक्रो फाइनेंस के कर्मचारियों ने लूट की दी फर्जी सूचना...

सूर्या ज्योति माइक्रो फाइनेंस के कर्मचारियों ने लूट की दी फर्जी सूचना -मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
दिनांक 6.8.2020 को अमरेश मौर्या व संयज कुमार कोल निवासीगण जमुई थाना मड़िहान जो सूर्या ज्योति माईक्रो फाइनेंस कम्पनी मे काम करते है, इन्होने लगभग 16.30 बजे थाने पर अप्रत्यक्ष रूप से सूचना भेजवाया कि 13.00 बजे के करीब 2.44 लाख की लूट हो गयी है, मड़िहान से विंडम फॉल रोड पर किसी के पीछे से धक्का देने पर झाड़ी में बाइक सहित हम लोग गिरकर बेहोश हो गए और पैसे का बैग गायब हो गया। प्रथम दृष्टया घटना झूठी प्रतीत हो रही थी, इनके द्वारा अपने साथी अजीत मौर्या निवासी धुरकर एवं गौरी मौर्या निवासी गुरूदेव नगर थाना मड़िहान के द्वारा योजना बनाकर हेराफेरी के उद्देश्य से पैसा छिपा दिया गया था। गठित टीमों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना को स्वयं अंजाम देना, पैसा छिपाना तथा लूट की फर्जी सूचना देने की बात स्वीकार किया, समस्त पैसा बरामद कर लिया गया है, उपरोक्त चारों आरोपी हिरासत में है, कंपनी के एमडी के तहरीर पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं