
मिर्जापुर जनपद का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल ने कहा कि हमें यह बताने में प्रसन्नता है कि आज सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर, विंध्याचल रोड के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट संदीप कुमार गोस्वामी के साथ मिलकर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक श्रमदान (स्वच्छता अभियान) में सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस अभियान का आयोजन विद्यालय परिसर और आसपास के सार्वजनिक क्षेत्रों में किया गया, जिससे स्वच्छता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिला। इस पहल ने न केवल एक स्वस्थ वातावरण में योगदान दिया, बल्कि हमारे छात्रों को एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने में योगदान देने पर गर्व करने के लिए भी प्रेरित किया।