सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर में दीपावली उत्सव की धूम

8

छात्रों ने दिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण-अनुकूल दीपावली मनाने का संदेश

मिर्जापुर। सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर में दीपावली पर्व बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण दीपों की जगमगाहट और छात्रों की रंग-बिरंगी वेशभूषा से निखर उठा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने ज्ञान और आशा के प्रकाश से अज्ञानता के अंधकार को दूर करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से हुआ, जिसमें विद्यालय परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए और सुख, समृद्धि तथा सौभाग्य की कामना की। पूजा के पश्चात विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें दीपावली से जुड़ी झांकियां, नृत्य और गीतों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली।

उत्सव के दौरान छात्रों ने दीये सजाने, रंगोली बनाने, दीपावली कार्ड एवं लिफाफा बनाने जैसी रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी कला और सृजनशीलता का प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों ने न केवल पारंपरिक कला का परिचय दिया, बल्कि दीपावली के सांस्कृतिक महत्व को भी समझा।

विद्यालय के बच्चों ने सभी को सुरक्षित और प्रदूषण-मुक्त दीपावली मनाने का संदेश देते हुए पटाखों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा और स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया।

अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं और यह संदेश दिया गया कि दीपावली का असली अर्थ अपने जीवन में प्रकाश, ज्ञान और सकारात्मकता फैलाना है।